तेल के भ्रामक विज्ञापन के लिए पतंजलि की खिंचाई

Update: 2016-05-27 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

नई दिल्ली (भाषा)। विज्ञापनों की निगरानी करने वाली संस्था ने पतंजलि आयुर्वेद की उसके विभिन्न विज्ञापनों में ‘झूठे और भ्रामक’ दावे करने के लिए खिंचाई की है। इनमें उसके कपड़ा धोने के पाउडर और बालों के तेल का विज्ञापन भी शामिल है। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने कहा कि रामदेव से जुड़ा समूह विज्ञापनों में बाजार में मौजूद अन्य विज्ञापनों को ‘अनुचित तरीके से  नीचा दिखा’ रहा है। मार्च में सीसीसी को कुल 156 शिकायतें मिलीं, जिसमें से 90 को उसने ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया। 

Similar News