तेलंगाना में गर्मी का क़हर, 219 लोगों की मौत

Update: 2016-05-03 05:30 GMT
gaonconnection, तेलंगाना में गर्मी का क़हर, 219 लोगों की मौत

हैदराबाद (भाषा)। तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू का क़हर जारी है और गर्मी के चलते अब तक तेलंगाना में 219 लोग जान गंवा चुके हैं। आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के मुताबिक़ 'तीन सदस्यीय समिति ने इन 219 मौतों की पुष्टि की है। नलगोंडा में सर्वाधिक 76 मौतें हुई जबकि महबूबनगर में 35 लोगों ने अपनी जान गंवायी। अंतिम 178 लोगों की मौत की रिपोर्ट रविवार को आई है।'  

भारतीय मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि अदिलाबाद, निजामाबाद करीमनगर और खम्मम जिलों के कुछ हिस्सों में लू के जारी रहने की आशंका है।      

बुलेटिन में कहा गया है, ''अगले 48 घंटों के दौरान आज और कल तेलंगाना के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें और ओलावृष्टि होने की आशंका है।''

गर्मी के इस सीजन में तेलंगना में तेज लू चल रही है। राज्य सरकार ने पहले ही एहतियाती कदम उठाने के वास्ते सभी जिलों के लिए लू अलर्ट जारी किया था। सरकार ने चिलचिलाती धूप के मद्देनजर स्कूलों में 16 अप्रैल से ही ग्रीष्मावकाश कर दिया जबकि ये छुट्टी 24 अप्रैल से थी। सरकार ने इस गर्मी से मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की थी।

Similar News