तेलंगाना विधानसभा में वेतन बढ़ोत्तरी का विधेयक पारित

Update: 2016-03-29 05:30 GMT
Gaon Connection

हैदराबाद (भाषा)। तेलंगाना विधानसभा ने आज विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के वेतन में बढ़ोत्तरी से जुड़ा विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

तेलंगाना विधानमंडल की सुविधाओं संबन्धी समिति की 21 मार्च को हुई बैठक की सिफारिश के अनुसार, तेलंगाना वेतन एवं पेंशन भुगतान एवं अयोग्यता निवारण (संशोधन) विधेयक 2016 पारित किया गया। इसके आंकलन के अनुसार, बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर 42.67 करोड रुपए प्रति वर्ष का बोझ बढ़ेगा। विधेयक पेश करने वाले विधायी मामलों के मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों द्वारा पिछले डेढ़ साल में सरकार से किये गये आग्रहों के अनुरुप बढ़ोत्तरी की जा रही है। ज्यादातर दलों के आग्रह पर विधेयक पेश किया गया।

Similar News