तिहाड़ से रिहा होने के बाद कन्हैया के भाषण की 10 अहम बातें

Update: 2016-03-04 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गुरुवार रात तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होते की कन्हैया सीधे जेएनयू पहुंचे और लंबा चौड़ा भाषण दिया। उनके निशाने पर केंद्र की सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी थे। आइये हम आपको कन्हैया के भाषण की 10 बड़ी बातें बताते हैं।

पहली बड़ी बात

'देश को समस्याओं, भूखमरी, भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए।'

दूसरी बड़ी बात

'हम भारत से नहीं भारत में आज़ादी चाहते हैं।'

तीसरी बड़ी बात

'पीएम मोदी ट्वीट करके ‘सत्यमेव जयते’ कहते हैं, तो हम भी ‘सत्यमेव जयते’ में भरोसा करते हैं।'

चौथी बड़ी बात

'वो ईरानी के ‘चाइल्ड’ नहीं बल्कि ‘जेएनयूआईट’ हैं।'

पांचवीं बड़ी बात

'इस देश में जन विरोधी सरकार है।'

छठी बड़ी बात

'प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं, सुनते नहीं हैं।'

सातवीं बड़ी बात

'जेएनयू पर हमला एक नियोजित हमला है।'

आठवीं बड़ी बात

'हमें हर-हर कहकर ठगा गया, देश अरहर के लिए परेशान है।'

नौवीं बड़ी बात

'सूरज को जितनी बार चाहे चांद कह दो वो चांद नहीं हो जाएगा'

दसवीं बड़ी बात

'दिन में मोदी जी भाषण दे रहे थे, उन्होंने स्टालिन और ख्रुश्चेव का ज़िक्र किया, तब लगा की टीवी में घुस जाउं और सूट पकड़कर कहूं कभी हिटलर पर भी बोलिए।'

Similar News