तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं आया नहर में पानी

Update: 2016-05-14 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

कांट (शाहजहांपुर)। प्रदेश सरकार पानी की किल्लत व किसानों की समस्याओं को देखते हुए तालाबों को भरवाने और नहरों में पानी छुड़वाने के जो प्रयास कर रही है उसका असर शाहजहांपुर में देखने को नहीं मिल रहा है। जनपद की तमाम नहरें व तालाब अभी भी पानी की एक बूंद के लिए तरस रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से कुलरिया डैम से निरकली शारदा नहर शाहजहांपुर ब्रांच है, जिसमें लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से पानी नहीं छोड़ा गया और हर बार चुनाव के समय नेताओं ने नहर में पानी जरूर छुड़वाने का क्षेत्रीय लोगों से किया वायदा।

उक्त नहर से लगभग 150 गाँवों की 40167.5 एकड़ भूमि की सिंचाई हुआ करती थी, नहर विभाग के एक बाबू अतुल देव शर्मा ने बताया, “जब तक यह नहर पंचम मण्डल सिंचाई कार्य, बरेली के अधीन रही तब तक इसमें पानी छोड़ा जाता रहा परन्तु जब से यह नहर सिंचाई कार्य सीतापुर मण्डल के अधीन हुई है तब से इसमें पानी नहीं छोड़ा गया।”

Similar News