उम्मीद जगाकर फीका पड़ा मानसून

Update: 2016-06-26 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ (भाषा)। भीषण गर्मी से राहत की आस जगाने वाला मानसून, बारिश के संक्षिप्त दौर के बाद फिलहाल फीका पड़ गया है। बारिश के लिये तरस रहे खासकर लखनऊ और आसपास के ज़िलों में लोगों का इंतजार बादलों की बेरुखी के साथ और बढ़ चला है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार इस बार ला-नीनो प्रभाव के कारण जिस मानसून से झमाझम बारिश की उम्मीद की जा रही थी, वह फिलहाल फीका पड़ गया है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों को छोड़कर ज्यादातर इलाके राहत की बारिश से वंचित रहे।

राजधानी लखनऊ और आसपास के ज़िलों में लोग पिछले हफ्ते के शुरु में बारिश के बाद अच्छी मानसूनी बारिश की आस लगाये थे, लेकिन कई बार अनुकूल परिस्थितियां बनने के बावजूद वर्षा न होने से लोगों को मायूसी हुई। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर ही वर्षा होने का अनुमान है।

कहां कितने सेमा हुई बारिश?

इस अवधि में भिनगा में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर, ककरही में 10, बांसी में सात, बलरामपुर में छह, कतर्नियाघाट में पांच, पलियाकलां और उतरौला में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी।

Similar News