उमर खालिद और अनिर्बान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Update: 2016-03-01 05:30 GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छात्रों पर क्या है आरोप
उमर और अनिर्बान पर 9 फरवरी को जेएनयू में हुए विवादित कार्यक्रम को आयोजित करने का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे।
जांच में नया खुलासा
सूत्रों के मुताबिक़ उमर, अनिर्बान और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एक साथ बिठाकर पूछताछ करने पर कार्यक्रम में मौजूद कुछ और बाहरी लोगों के बारे में पता चला है।
दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त हिदायत
मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि कन्हैया के साथ-साथ उमर और अनिर्बान की रिमांड कार्यवाही के दौरान पूरी गोपनीयता बरती जाए। न्यायालय ने पुलिस को ये हिदायत भी दी थी कि किसी भी आरोपी छात्र को चोट नहीं लगनी चाहिए और ना ही कोई हंगामा ही खड़ा होना चाहिए।

Similar News