आम आदमी को राहत, 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर नहीं देना होगा टैक्स, लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

Update: 2017-02-01 15:17 GMT
मध्यम वर्ग को मिली सहूलियत।

नई दिल्ली/ लखनऊ। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना चौथा बजट पेश करते हुए आम आदमी का पूरा ध्यान रखा है। और अनुमान के मुताबिक आयकर की सीमा घटा दी है। अब 3 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं देना होगा। तीन से 5 लाख तक की आमदनी पर टैक्स 10 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है तो 5 लाख से 10 लाख की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा, 10 लाख के ऊपर टैक्स 30 फीसदी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट को आम आदमी और गरीबों का बताते हुए जमकर तारीफ करते हुए उऩ्होंने वित्त मंत्री को बधाई दी। हालांकि आम लोगों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। सुनिए लखनऊ के लोग क्या बोले।

Full View

Similar News