यूपी में सीएम का चेहरा कौन: दिनेश शर्मा, वरुण गांधी और योगी आदित्यनाथ के नाम दौड़ में आगे  

Update: 2016-10-07 12:11 GMT
UP Election 2017 Gaon Connection

लखनऊ। मिशन 2017 में भाजपा की ओर से सीएम पद का प्रत्याशी कौन होगा। इस रहस्य पर से दशहरे पर पर्दा उठ सकता है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्तूबर को लखनऊ आने का कार्यक्रम है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इसी दिन भाजपा की ओर से सीएम पद के प्रत्याशी का ऐलान संभव है।

सीएम पद के प्रत्याशी पद की रेस में लखनऊ के महापौर डॉ दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे है। इस रेस में योगी आदित्यनाथ, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई और वरुण गांधी की दावेदारी भी अहम मानी जा रही है। शुरुआत में राजनाथ सिंह का नाम भी लिया गया था मगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जब से नरेंद्र मोदी ने लखनऊ आकर दशहरा मनाने की घोषणा की है तब से डॉ दिनेश शर्मा का नाम सबसे अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिनेश शर्मा वैसे तो ऐसी किसी उम्मीद को नकारते हैं मगर नेतृत्व की ओर से दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को स्वीकारने के लिए भी तैयार हैं।

मुझसे भी बड़े कई लोग मगर इनकार नहीं करूंगा : दिनेश शर्मा

सवाल : आपके कहने पर प्रधानमंत्री दशहरे में लखनऊ आ रहे हैं, क्या मानें आप सीएम का फेस हैं?

जवाब : ऐसा कुछ नहीं है। मुझसे वरिष्ठ भी अनेक लोग हैं। मेरी सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है।

सवाल : फिर भी अगर पार्टी आपको उम्मीदवार बनाती है, जिम्मेदारी देती है तब?

जवाब : मैं ऐसी कोशिश ही नहीं कर रहा हूं तो फिर जिम्मेदारी देने का सवाल ही नहीं उठता है।

सवाल : आपके मांगे बिना अगर पार्टी आपको ये जिम्मेदारी दे तब क्या करेंगे?

जवाब : पार्टी अगर इसके बावजूद जिम्मेदारी देगी तो मैं कैसे मना करूंगा। फिर तो मानना ही पड़ेगा।

सवाल : इस दशहरे में क्या खास है कि खुद प्रधानमंत्री यहां आएंगे, वह भी आपके बुलाने पर?

जवाब : खास कुछ भी नहीं है। राज्यपाल आ रहे हैं और मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं, तो प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।

Similar News