पीलीभीत की रैली में बीजेपी और बसपा पर बरसे अखिलेश, कहा हमें पसंद करती है जनता बनाएंगे सरकार

Update: 2017-02-10 13:42 GMT
अखिलेश यादव। फाइल फोटो

पीलीभीत। यूपी विधासभा चुनाव के मद्देनजर हर एक पार्टी जनता को अपनी तरफ खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यूपी में कई बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में रैली रहे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीलीभीत के अमरिया रैली में बसपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ने कहीं ये बड़ी बातें

- उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को बहुत परेशानी हुई हैं, लोगों की जानें गईं हैं। मरने वालों को हमने मुआवजा दिया है।

- हमें देश को घोटालों से बचाना है। जनता को हमारा काम पसंद है। हम आपसे मदद मांगने आए हैं। आप हमारी मदद करेंगे तभी सरकार बनेगी।

- कांग्रेस के साथ से साईकिल में तेजी आई है। कांग्रेस और सपा अब साथ हैं हमें बहुमत मिलेगा।

- हम गाँव को 24 घंटे बिजली देगें। महिलाओं को प्रेशर कुकर व युवाओं को स्मार्ट फोन देगें।

- बीजेपी के सीएम उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि वो हम पर आरोप लगाते थे, कहते थे उनके पास पांच सीएम हैं, जबकि उनके पास एक भी सीएम नहीं है।

- बसपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब तो बुआ जी भी विकास की बातें कर रही है, जबकि नौ साल से हाथी ऐसे ही खड़े हैं।


Similar News