कांग्रेस ने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, पढ़िए किस-किस को मिला टिकट

Update: 2017-02-02 22:12 GMT
कांग्रेस।

लखनऊ। विधासभा चुनाव के लिए गुरूवार को कांग्रेस पार्टी ने 29 सीटों के उममीदवारों के लिए अपनी सूची जारी की, जिसमें सपा अैर कांग्रेस गठबंधन खींचतान का कारण बनी रायबरेली और अमेठी जिले की सीटें शामिल हैं।

1-तिलोई- विनोद मिश्रा

2-हरचंदपुर-राकेश सिंह

3-रायबरेली-अदिति सिंह

4-सरेनी- अशोक सिंह

5-जगदीशपुर (सुरक्षित)- राधेश्याम कन्नोजिया

6-महराजपुर-राजारामपाल

7-मेहरोनी (सुरक्षित)- बीएल खाबरी

8-खागा (सुरक्षित)- ओमप्रकाश गिहर

9-चायल- तलत अजीम

10-बारा (सुरक्षित)- सुरेश कुमार वर्मा

11- वारिस अली

12- महसी- अली अकबर

13-पयागपुर- भगत राम मिश्रा

14-बलरामपुर (सुरक्षित)- शिवलाल

15-गउरा-तरूण पेटले

16-कप्तानगंज-कृष्ण किंकर सिंह राणा

17- रूदौली- सैयद खान

18-फरेंदा- विरेन्द्र चौधरी

19-पनियरा- तलत अजीज

20-गारेखपुर शहर-राणा राहुल सिंह

21-खजनी (सुरक्षित)- कमल किशोर

22-पड़रौना- शिवकुमार देवी

23-तमकुही राज- अजय कुमार '' लल्लू''

24-रूद्रपुर- अखिलेश प्रताप सिंह

25-जौनपुर- नदीम जावेद

26-पिंडरा-अजय राय

27-वाराणसी दक्षिण- राजेश कुमार मिश्रा

28-वाराणसी कैंट- अनिल श्रीवास्तव

29-मरिहन- ललितेशपति त्रिपाठी

ये भी पढ़िए-

लखनऊ के बाद आगरा में अखिलेश और राहुल करेंगे रोड शो, रैली को भी करेंगे संबोधित

अखिलेश-राहुल की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें, कहा- यूपी को ये साथ पसंद है

Similar News