चुनाव के दौरान महोबा में झड़प के बीच सपा प्रत्याशी के बेटे सहित चार लोग घायल

Update: 2017-02-23 09:26 GMT
चुनाव 2017।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 12 जनपदों की 53 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव के दौरान महोबा में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई जिसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिद्धगोपाल शाहू के बेटे सहित चार लोग घायल हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में एक करोड़ 84 लाख मतदाता कुल 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता मिली थी, जबकि बसपा ने 15, कांग्रेस ने 6, भाजपा ने 5 तथा पीस पार्टी ने 3 सीटें जीती थीं।

Similar News