इलाहाबादः एसएसबी जवान ने वोटरों को मारा थप्पड़, ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

Update: 2017-02-23 11:55 GMT
यूपी विधानसभा चुनाव।

इलाहाबाद। इलाहाबाद के शंकरगढ़ तहसील स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान एसएसबी जवानों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है।

यूपी चुनावः 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग

ग्रामीणों का आरोप है कि वोटिंग के दौरान एसएसबी जवानों ने कई ग्रामीणों को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और वोट बहिष्कार करने लगे। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक एसएसबी जवान पर कार्रवाई नहीं होती वह वोट नहीं करेंगे।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Similar News