गले मिलने के बाद मंच पर भिड़े शिवपाल व अखिलेश

Update: 2016-10-24 14:15 GMT
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव।

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के लिए सोमवार सचमुच भारी साबित हो रहा है। बैठक के बाद कार्यालय के भीतर और बाहर का माहौल और खराब हो गया। अखिलेश यादव के हाथ से माइक छीन लिया गया। वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने की कोशिश कर रहे थे।

मुलायम सिंह ने अखिलेश और शिवपाल को जबरदस्ती गले मिलवाया और इसके बाद शिवपाल व अखिलेश के बीच सीधी कहासुनी होने लगी।

अखिलेश पहले ही अपनी बात रख चुके थे। इस बीच खुद पर लगे आरोपों की आखिरी में सफाई देने के लिए जैसे ही उन्होंने माइक लिया उनसे माइक छीन लिया गया। इसी बीच उनके समर्थकों में हाथापाई की नौबत आ गई।

अखिलेश ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब अमर सिंह ने साजिश करके छपवाया था कि मैं औरंगजेब और नेताजी शाहजहां हैं। इसमें एमएलसी आशु मलिक भी शामिल थे।

अखिलेश के इतना कहते ही चाचा शिवपाल ने माइक अपने हाथ में ले लिया और कहा कि मैं भी बोलूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरासर झूठ बोल रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी समाचार पत्र में खबर छपी थी जिसमें अखिलेश की तुलना औरंगजेब से की गई थी। इस खबर से वह काफी आहत हुए थे।




Similar News