नोट बंद करने से ही काले धन पर नहीं लगेगी रोक : अखिलेश  

Update: 2016-11-12 19:00 GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने भर से ही काले धन पर रोक लगाने का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

अखिलेश ने कहा, ‘‘ये अच्छी बात है कि भ्रष्टाचार रुके और जनता को जानकारी मिले कि भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए लेकिन केवल 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने से समस्या का समाधान नहीं होगा। जो ऐसे नोट रखते थे, अब 2000 रुपए के नोट का इंतजार कर रहे हैं।''

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत करते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी योजनाएं आने वाले समय में देश की उपलब्धियों में गिनी जाएंगी। ‘‘देश का भविष्य उत्तर प्रदेश के भविष्य पर निर्भर करता है, यदि राज्य का भविष्य उज्जवल है तो देश का भविष्य भी उज्जवल होगा।''

Similar News