उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक बजे तक 41.2 फीसदी मतदान, कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं

Update: 2017-02-15 14:07 GMT
बिजनौर जनपद में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 44.15 रहा।

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को जारी मतदान में एक बजे तक 41.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी सामने आईं, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने जल्द दूर कर लेने का दावा किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, " एक बजे तक 41.2 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। वहीं पूर्वाह्न् 11 बजे तक 24.35 फीसदी मतदान होने की सूचना है। किसी भी जगह अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आईं, लेकिन समय रहते उन्हें दूर कर लिया गया।"

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। पूर्वाह्न् 11 बजे तक अमरोहा में 29.50 प्रतिशत, बिजनौर में 26.19 प्रतिशत, बदायूं में 24.83 प्रतिशत, मुरादाबाद 21.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सहारनपुर में 22.47 प्रतिशत, संभल में 23.75 प्रतिशत, रामपुर में 25 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बरेली में 23.76 प्रतिशत, पीलीभीत में 25.08 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 21.81 प्रतिशत तथा शाहजहांपुर में 22.47 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

इधर, रामपुर के बिलासपुर में पुलिस ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने फैसल को हिरासत में लिए जाने की वजह नहीं बताई है।

गौरतलब है कि बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार और अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम चार उम्मीदवार हैं।

Similar News