यूपी के काबीना मंत्री आजम खां के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

Update: 2017-02-24 21:09 GMT
हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग। मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब बहराइच से लखनऊ जा रहे यूपी के कद्दावर काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां के हेलीकॉप्टर में पायलेट को कुछ तकनीकी खराबी की आशंका प्रतीत हुई। आशंका के चलते हेलीकॉप्टर के पायलट ने मोहम्मद आजम खान के हेलीकॉप्टर की बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के करंद गाँव के पास रेलवे क्रासिंग के निकट एक ख़ाली पड़े खेत में एमरजेंसी लेंडिंग करा दी जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया ।

आजम खां को सकुशल उतारा गया।

हेलीकॉप्टर में मंत्री आजम खान के अलावा निजी सहायक और हेलीकॉप्टर का पायलट मौजूद था। इस एमरजेंसी लैंडिंग में किसी को कोई भी क्षति नहीं पहुची है। लैंडिंग की घटना की वजह हेलीकॉप्टर की बैरिंग टूटना बताया जा रहा है। सूचना पाकर प्रशासनिक अमले के साथ सपा के विधायक रामगोपाल रावत मौके पर पहुच गए, जहाँ से मंत्री मोहम्मद आजम खान सड़क मार्ग से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए।

Similar News