मतदाता सूची से नाम गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश  

Update: 2017-02-19 15:04 GMT
बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के कई वार्डों में लोगों ने मतदाता सूची से नाम गायब होने पर हंगामा कर रहे हैं

बाराबंकी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी है। 12 जिलों की 69 सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं। वहीं बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के कई वार्डों में लोगों ने मतदाता सूची से नाम गायब होने पर हंगामा कर रहे हैं।

बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के कस्बे के भट् खेड़ा वार्ड सहित कई अन्य वार्डों में मतदाता सूची से नाम गायब होने के चलते मतदाताओं में आक्रोश है। कई परिवारों के नाम हुए गायब मतदाता निराश कहां सियासी साजिश के चलते कटवाये गए नाम जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया।

बाराबंकी के कुर्सी 29.5 फीसदी, रामनगर 27.05 फीसदी, बाराबंकी 26.81 फीसदी, जैदपुर 29.42 फीसदी, दरियाबाद 28.05 फीसदी, हैदरगढ़ 28 फीसदी मतदान हुआ है।

Similar News