प्रधानमंत्री मोदी और राहुल आज लखीमपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित 

Update: 2017-02-13 12:27 GMT
प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी लखीमपुर जिले में रैली को संबोधित करेंगे।

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी ने तेज़ी पकड़ ली है, सभी राजनैतिक दल जनसभाए और रैलीयां संबोधित करने में जुट गए हैं। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के राहुल गाँधी 15 फरवरी को होने वाले दूसरे चुनाव से पहले, सोमवार 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में चुनाव प्रचार करने के लिए आमने-सामने होंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज लखीमपुर में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

सोमवार 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखीमपुर लखीमपुर जिले में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रैली में करीब 1.30 बजे पहुंचेंगे। रैली का आयोजन लखीमपुर के जीआईसी मैदान में आयोजित की गयी है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली बलदेव इंटर कॉलेज के मैदान पर रखी गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

Similar News