मतदानकार्मियों कों 20 जनवरी से दिया जाएगा प्रशिक्षण

Update: 2017-01-14 14:50 GMT
16 जनवरी को मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद यह मास्टर ट्रेनर कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।

उन्नाव। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 20 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए दो स्थानों का चयन कर लिया गया है। 16 जनवरी को मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद यह मास्टर ट्रेनर कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।

मालूम हो कि 19 फरवरी को होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 11056 कार्मिकों को लगाया गया है। चुनाव से पहले इन कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जानी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जीआईसी व निराला प्रेक्षागृह का चयन किया है। कार्मिकों का प्रशिक्षण 20 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा। प्रत्येक दिन 1200 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 600 कार्मिकों को जीआईसी में ईवीएम का और शेष को निराला प्रेक्षागृह में व्यवहारिक प्रशिक्षण मिलेगा।

Similar News