प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री समेत यूपी के 20 मंत्री लेंगे शपथ

Update: 2017-03-17 19:03 GMT
बीजेपी कार्यालय में बढ़ी हुई है गहमा-गहमी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी सरकार का शपथ ग्रहण रविवार को होगा ये तो तय हो गया है। मंत्रियों के नामों पर कयासबाजी बहुत तेजी से जारी है। लेकिन ये तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री समेत 20 मंत्री शपथ लेंगे।

भाजपा 403 विधानसभा सदस्यों वाले सदन में 15 फीसदी विधायकों को मंत्री बना सकता है। ऐसे में करीब 60 कैबिनेट और राज्य मंत्री भाजपा बनाएगी। शपथग्रहण के दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं। बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाता रहेगा। सियासी फिजाओं में करीब 20 नाम जो कि मंत्री के तौर पर टीम में हो सकते हैं, उनको लेकर चर्चा की जाती रही।

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, धर्मपाल सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, सतीश महाना, चेतन चौहान, श्रीकांत शर्मा, संगीत सोम, सुरेश राणा, पंकजसिंह, जगन प्रसाद गर्ग, स्वामी प्रसाद मौर्य, कमलेश सैनी, स्वाती सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, कृष्णा पासवान, हृदयनारायण दीक्षित, ओमप्रकाश राजभर, आरके वर्मा, आशुतोष टंडन, महेशचंद्र गुप्ता, बृजेश प्रजापति, रामचंद्र यादव, जयप्रकाश निषाद, राम सोनकर, अनुराग सिंह, फागू चौहान, रमाकांत कुशवाहा में से 20 लोगों को कैबिनेट और राज्य मंत्री बनाया जा सकता है जिसमें जाति और क्षेत्रों का संतुलन बनाने की कोशिश भाजपा नेतृत्व करेगा।

Similar News