भाजपा की लहर में डूबेगी राहुल-अखिलेश की नाव : उमा भारती  

Update: 2017-02-12 21:00 GMT
उमा भारती। फाइल फोटो

कानपुर (भाषा)। विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर पन्द्रह दिन में प्रदेश की कानून-व्यवस्था ठीक करने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को शाम यहां कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने गंगा की सफाई के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में अड़ंगे लगाये और अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया इसी वजह से इस काम ने अभी तक तेजी नहीं पकड़ी है।

उमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर के कारण कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की नाव डगमगा रही है और डूबने वाली है। वैसे इस गठबंधन में छेद करने का काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह ने पहले ही कर दिया है। इसलिए यह नाव अब जल्द डूबने ही वाली है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुये कहा कि वह अपने को ‘राजकुंवर' समझते हैं। वह सोचते हैं कि उनके पिता प्रधानमंत्री थे, दादी प्रधानमंत्री थी और देश का प्रधानमंत्री बनना तो उनका अधिकार है, लेकिन जनता ने एक चाय वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया जो उनके गले नहीं उतर रही है। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिये समाजवादी सरकार ने एनओसी नहीं दी और कहा कि इसमें जलसंस्थान को भी शामिल करें। उन्होंने इसलिए मना कर दिया क्योंकि जलसंस्थान में व्यापक भ्रष्टाचार था। इस बाबत लोकसभा में मुलायम सिंह से भी बात की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। तब वह समझ गयी जब बेटा अखिलेश अपने पिता मुलायम को एनओसी नहीं दे रहा है तो उनको क्या देगा।

Similar News