यूपी इलेक्शन 2017: अखिलेश राज में असुरक्षा और आतंक का माहौल है: मायावती

Update: 2017-02-26 14:13 GMT
मायावती, बसपा प्रमुख

बलिया। यूपी के बलिया में आज बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि अखिलेश राज में असुरक्षा और आतंक का माहौल है। प्रदेश में लोग भय के वातावरण में जी रहे हैँ। मुसलमान अपना वोट सपा को देकर उसे बर्बाद न करें। अपना वोट बसपा को दें। देश में सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मायावती ने भाजपा पर भी निशाना साधा। मायावती ने कहा कि अमित शाह मोदी के नंबर एक चेले हैं। 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करना बहुत ही कष्टदायी फैसला भाजपा सरकार ने किया है। नोटबंदी के फैसले से पूरे देश की जनता परेशान हुई है। गरीब जनता परेशान हुई है, जबकि कालाधन रखने वाले लोगों कोई परेशानी नहीं हुई। नोटबंदी पर फैसले से पहले भाजपा ने अपने करीबियों का कालाधन ठिकाने लगवा दिया था।

ये भी पढ़ें- महाराजगंज में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को दी चुनौती, बहस की जगह खुद तय करें पीएम

Similar News