उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 66 फीसदी वोट पड़े, उत्तराखंड में रिकार्ड मतदान- चुनाव आयोग

Update: 2017-02-15 23:14 GMT
दूसरे चरण के मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

नई दिल्ली। (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 65.5 फीसदी मतदान हुआ जबकि उत्तराखंड में अब तक का सर्वाधिक 68 फीसदी मतदान हुआ जो कि एक रिकॉर्ड है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार संपन्न मतदान के दूसरे चरण को निर्वाचन आयोग ने ‘‘अत्यंत संवेदनशील'' बताया। दूसरे चरण के तहत राज्य की 67 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ और पूरे माहौल को देख कर लग रहा था मानो यह ‘‘लोकतंत्र का उत्सव'' है। आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे तक दोनों राज्यों में दर्ज आंकडे बढ सकते हैं और उत्तराखंड में तो यह 70 फीसदी तक पहुंच सकता है।

16.65 करोड़ रुपये की नगदी की बरामद

प्रवर्तन एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में 16.52 करोड रुपये नगद, करीब नौ करोड रुपये मूल्य की 3.29 लाख लीटर शराब और 1.16 करोड रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए। इसके अलावा 1.5 लाख हथियार जमा किए गए। उत्तर प्रदेश के प्रभारी उप चुनाव आयुक्त विजय देव ने संवाददाताओं को बताया कि मतदान के दौरान 117 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) तथा 24 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) को बदलना पडा। उत्तराखंड में 20 ईवीएम और सात वीवीपीएटी को बदला गया।

आयोग के अनुसार, उत्तराखंड में पेड न्यूज का एक मामला आया। कुल मिला कर मतदान हिंसारहित और बिना किसी व्यवधान के हुआ। टिहरी गढ़वाल जिले में रीह मतदान केंद्र 10,000 फुट की उंचाई पर स्थित है और मतदाताओं की संख्या 275 है. इस मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान दल को दो दिन तक चढाई चढनी पडी। प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया ‘‘हिम आच्छादित इलाको में 479 मतदान केंद्र थे।'' पहाडी राज्य में 3.38 करोड रुपये की नगद राशि, 147 अवैध हथियार, 3.1 करोड रुपये मूल्य की शराब तथा 37.23 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए। सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया ‘‘शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 68 पर पहुंच गया और इसने सभी रिकॉर्ड तोड डाले। वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान 67.22 फीसदी तथा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।'' मतदान के इस चरण में उत्तर प्रदेश में 82 महिला प्रत्याशी और उत्तराखंड में 60 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं। दोनों राज्यों में तीसरे लिंग के प्रत्याशियों की संख्या क्रमश: आठ और दो थी।

Similar News