आदित्यनाथ योगी के मंत्रिमंडल में बाराबंकी, मेरठ समेत कई जिलों से एक भी मंत्री नहीं

Update: 2017-03-19 19:55 GMT
कई जिलों से नहीं बनाया गया एक भी मंत्री, जबकि कुछ जिलों से दो विधायक हैं मंत्रिमंडल में।

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का काफी सोच समझकर गठन किया गया। हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। सभी का ख्याल रखा है, लेकिन प्रदेश के कई ऐसे जिले भी हैं जिनको एक भी मंत्री नसीब नहीं हुआ।

योगी आदित्यनाथ बने यूपी के नए सीएम, देखिए कौन-कौन बना मंत्री

योगी के कैबिनेट में बूंदेलखंड के भी किसी मंत्री को नहीं रखा गया है। इसके साथ ही मेरठ, बाराबंकी, सीतापुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, भदोही, संतकबीर नगर, इटावा, औरेया, शाहजहांपुर, पीलीभीत जैसे तमाम जिले हैं जहां से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है। ऐसे में यहां के लोगों को काफी निराशा हाथ लगी है। सबसे सौतेला व्यवहार बाराबंकी के साथ हुआ है। पिछली सपा सरकार में यहां के कई कैबिनेट और राज्यमंत्री थे।

आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री।

इसी तरह वेस्ट यूपी का मुख्यालय कहे जाने वाले मेरठ को भी निराशा मिली है। यहां से भी किसी विधायक को मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है। माना जा रहा था कि फायर ब्रांड नेता संगीत सोम को मंत्रालय में रखा जाएगा, लेकिन उन्हें भी निराशा मिली।

Similar News