वाटर एटीएम से पांच रुपए में एक लीटर पानी

Update: 2016-05-30 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। पानी की समस्या को देखते हुए राजधानी के कुछ नौजवानों ने वॉटर एटीएम की शुरुआत की है। इसके तहत शहर में लोगों को किफायती दामों पर साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

वाह वाटर एटीएम नामक इस यंत्र से दो रुपए में 250 एमएल पानी रीसाइकल पेपर ग्लास में दिया जाता है जिससे कि प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके। इसके अलावा पांच रुपये में एक लीटर पानी दिया जाता है। यह वाटर एटीएम आपको राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल जायेंगे। इसके फाउंडर विनीत वत्स ने बताया कि मुझे यह आइडिया तब आया जब हम चिलचिलाती धूप में हजरतगंज के पास खड़े थे, जहां पानी की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं थी। 

उसके बाद से ही मुझे लगा कि एक ऐसा वाटर एटीएम होना चाहिये जिससे आम लोगों को इस चिलिचिलाती गर्मी में राहत मिल सके।साथ ही इसके दाम इतने किफायती हो कि सभी लोगों तक इसकी पहुंच हो। कार्बन उत्सर्जन की समस्या न हो, इसके लिए इन लोगों ने आम लोगों के बीच पानी पहुंचाने के लिये ई रिक्शा का प्रयोग किया, जिससे कि शून्य प्रतिशत कार्बन उत्सर्जित होता है। वाह वाटर एटीएम को नगर निगम ने भी अनुमति प्रदान कर दी है।

रिपोर्टर - आनन्द त्रिपाठी

Similar News