वायुसेना विमान AN-32 की अभी तक कोई ख़बर नहीं, रक्षा मंत्री पहुंचे चेन्नई

Update: 2016-07-23 05:30 GMT
वायुसेना विमान AN-32 की अभी तक कोई ख़बर नहीं, रक्षा मंत्री पहुंचे चेन्नई

नई दिल्ली। बंगाला की खाड़ी में शुक्रवार को लापता हुए विमान AN-32 की तलाश शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी है। तलाशी अभियान कि निगरानी के लिए खुद रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर चेन्नई पहुंच चुके हैं। इस विमान में 4 अधिकारियों समेत 29 लोग सवार थे। AN-32 प्लेन ने चेन्नई के ताम्बरम से शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के 16 मिनट बाद उससे आखिरी बार संपर्क किया गया था। 

AN-32 विमान दोबारा ईंधन भरे बगैर चार घंटों तक उड़ सकता है। भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े स्तर पर सर्च और रेस्क्यू मिशन की शुरुआत की है। इस अभियान में 1 सबमरीन, 8 प्लेन और 13 पोत लगाए गए हैं। इस विमान में सवार 29 लोगों में दो पायलटों और एक नेविगेटर समेत चालक दल के 6 सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, एक अधिकारी समेत वायुसेना से 11 कर्मचारी, थलसेना से 2 कर्मचारी, तटरक्षक बल से 1 और नौसेना से 9 कर्मचारी शामिल हैं।

Similar News