पांच हजार रुपये के लिए चक्कर काट रहे व्यक्ति ने बैंक में ही की आत्महत्या की कोशिश, देखिए वीडियो

Update: 2017-01-05 19:41 GMT
आर्यावर्त बैंक में पंखे से फांसी लगाने की कोशिश करने वाला रामविलास पुलिस हिरासत में।

अजय मिश्रा/ स्वयं डेस्क

कन्नौज (य़ूपी)। बैंक से पैसे निकलपाने से परेशान एक व्यक्ति ने बैंक परिसर में ही फांसी लगाने की कोशिश की। आर्यावर्त बैंक शाखा में मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने किसी तरह उसे बचाकर नीचे उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित के मुताबिक वो बीमार है और इलाज के लिए पैसे न मिल पाने के चलते जान देने जा रहा था।

कन्नौज की आर्यावर्त शाखा में उस वक्त हंगामा मच गया एक व्यक्ति ने परिसर में ही मफलर से फांसी लगाने की कोशिश की। बैंक कर्मचारियों ने किसी तरह उसे बचाकर नीचे उतारा। व्यक्ति की पहचना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सहियापुर निवासी रामविलास पुत्र रूपम सिंह के रुप में हुई है। बैंक कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिसारत में लेकर थाने आ गई।

Full View

रामविलास ने गांव कनेक्शन को बताया कि, “मैं कई दिनों से बीमार हूं और इलाज के लिए बैंक में 5 हजार रुपये निकलवाने लिए पांच दिन से चक्कर लगा रहा हूं, आज भी लाइन में था लेकिन बैंकवालों ने विड्राल फार्म नहीं दिया। इसलिए गुस्से में आत्महत्या करने जा रहा था।” राम विलास ने आगे कहा कि डॉक्टर को पैसे देने हैं ज्यादा नहीं तो हजार- दो हजार रुपये ही निकाल मिल जाएं।” वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया, “चार बजे तक सभी खाता धाराधारकों को पैसा दिया गया, लेकिन कुछ लोग दबाव बनाने के लिए ये सब करते हैं, जबकि हर रोज बैंक में काम होता है।” बैंक मैंनेजर ने आगे बताया कि अभी 8 दिन पुराने लोगों के विड्राल भरे रखे हैं उन्हें पैसे दे रहे हैं। आज वालों को तुरंत कहां से दे दें।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News