कन्नौज: एक महीना ही बीता और उखड़ने लगी सड़कें

Update: 2017-01-20 18:36 GMT
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने पर उखड़ने लगी संयोगिता मार्ग से सरायमहुआ सड़क।

अजय मिश्र, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। गाँव की तरक्की की ओर जिम्मेदार कम ही रूख करते हैं, अगर कोई विकास कार्य स्वीकृत भी हुए तो घालमेल की चपेट में जाते हैं। ऐसे ही जिले में दो मामले सड़कों के आए हैं। तीन करोड़ से अधिक की लागत से बने इन मार्गों को करीब एक महीने ही हुआ और जगह-जगह उखड़ने लगी हैं।

जिले के ब्लॉक गुगरापुर क्षेत्र में संयोगिता मार्ग से सरायमहुआ तक घटिया मार्ग बनाया गया है। इसकी दूरी करीब 1300 मीटर है। 1.20 करोड़ की लागत से बने इस मार्ग में काफी घालमेल हुआ है, जिसकी वजह से सड़कें उखड़ने लगी हैं। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मोटाई मानक के अनुसार नहीं है। दूसरा मार्ग मुरादगंज-मझपुर्वा-ताहपुर का है। करीब तीन किमी दूरी वाले इस मार्ग के लिए 2.20 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। इसकी हालत भी जस की तस है। अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक तारिक वशीर का कहना है कि मार्ग बनने के आठ दिन के भीतर ही गिट्टी और डामर उखड़ने लगा है।

Full View

बालू का एक ही कोड किया गया है, जबकि दो कोड होने चाहिए। सवा करोड़ की लागत से बनी इस सड़क में निर्माण सामग्री मानकों के विपरीत है। चौड़ीकरण आदि का काम भी केवल रस्म अदायगी में हुआ है। वह आगे कहते हैं कि ठेकेदार, जेई और अन्य अफसरों की जांचकर कार्रवाई की जाए।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News