एक मदरसा जहां उर्दू के साथ पढ़ाई जाती है संस्कृत

Update: 2017-01-25 15:06 GMT
हिन्दू बच्चे संस्कृत के साथ ही उर्दू की तालीम पाते हैं।

कन्नौज। जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर स्थित मदरसा एसए पब्लिक मेमोरियल स्कूल हाजीगंज, कन्नौज में उर्दू के अलावा संस्कृत भी पढ़ाई जाती है। जिले का ही नहीं सूबे के कई जिलों का यह मदरसा मिसाल बना है। यहां सभी वर्गों के बच्चे पढ़ने आते हैं। हिन्दू बच्चे संस्कृत के साथ ही उर्दू की तालीम पाते हैं। टीचर की ओर से पूछे गए प्रश्नों का जवाब बच्चे अच्छी तरह से देते हैं।

Full View

प्रबंधक शेख सलाउद्दीन का कहना है कि उनके यहां संस्कृत पढ़ाने के लिए मैम, रेशमी सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। यहां गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है।

Similar News