विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं में चार भारतीय

Update: 2016-06-09 05:30 GMT
gaonconnection

न्यूयार्क (भाषा)। फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में एसबीआई की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुंधती भट्टाचार्य और आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई और हिंदुस्तान मीडिया ग्रुप की प्रमुख शोभना भर्तिया को शामिल किया गया है।

फोर्ब्स के अनुसार लिस्ट में शामिल इन सौ महिलाओं के हाथों में दुनिया की 66 लाख करोड़ रुपए की इकोनॉमी है।सूची में शामिल ये महिलाएं अरबों डॉलर के ब्रांडों का नेतृत्व कर रही हैं। वित्तीय बाजारों में अहम भूमिका निभा रही हैं। 

Similar News