वॉटर ट्रेन से भीलवाड़ा को रोज़ाना 50 लाख लीटर पानी की सप्लाई शुरू

Update: 2016-05-20 05:30 GMT
gaoconnection

जयपुर (भाषा)। रेलवे को जलापूर्ति के लिये नई रैक उपलब्ध करवाने के बाद नसीराबाद से रोज़ाना भीलवाड़ा शहर को पानी की सप्लाई का काम शुरू हो गया है। नसीराबाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि ये वॉटर ट्रेन रोज़ाना दो फेरे करेगी। भीलवाड़ा शहर की जलापूर्ति के लिये इस ट्रेन से रोज़ाना 50 लाख लीटर पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से वॉटर ट्रेन के जरिए भीलवाड़ा को जलापूर्ति की जा रही है। नया रैक उपलब्ध होने पर जलापूर्ति की मात्रा 25 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 50 लाख लीटर प्रतिदिन की जा रही है।

Similar News