वूमेन पॉवर लाइन के प्रभारी कार्यमुक्त

Update: 2016-01-14 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। वूमेन पॉवर लाइन के प्रभारी आरएमओ राघवेंद्र प्रताप सिंह को कार्यप्रणाली और दिशा-निर्देशों के पालन न करने के कारण कार्यमुक्त कर दिया गया है।

बलिया निवासी छात्रा जो लखनऊ के एक विश्वविद्यालय में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा की शिकायत पर वूमेन पॉवर लाइन के आईजी नवनीत सिकेरा ने ये कार्रवाई की।

छात्रा ने राघवेंद्र पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और उसके द्वारा बताए गए मामले के सिलसिले में मिलने के बहाने बुलाने का आरोप लगाया था। साथ ही छात्रा ने महिला सम्मान प्रकोष्ठ की डीजी सुतापा सान्याल से इस संबंध में शिकायत की थी। मामले की जानकारी पर नवनीत ने राघवेंद्र को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए बताया कि प्रकरण की हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। शिकायतकर्ता या आरोपी से सभी संवाद 1090 के चैनल से ही किया जा सकता है। अगर व्यक्तिगत तौर पर संवाद किया गया है तो ये आदेशों का उल्लंघन है। पुलिस उपाधीक्षक बबिता सिंह इस प्रकरण की जांच करके आख्या देंगी।

Similar News