यूजर आईडी बनाकर मिलेगा वाहनों का आकर्षक नंबर

Update: 2016-07-20 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। अब अगर अपने वाहनों के लिए आपको आकर्षक नंबर लेना है तो इसके लिए आपको थोड़ी कसरत भी करनी होगी। मनपसंद नंबर के लिए अब आपको अपना यूजर आईडी बनाकर नंबर के लिए आवेदन करना होगा। 

आकर्षक नंबरों की श्रेणी में शामिल नंबरों के लिए नई प्रक्रिया का शुभारंभ परिवहन विभाग ने कल से कर दिया है। अब आवेदक को सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके खुलते ही बाएं तरफ पब्लिक लॉग इन का कॉलम दिया होगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक फार्म खुलेगा। उसे भरने के बाद आपका ईमेलआईडी और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा। उसके बाद यूजर और पासवर्ड भरने के बाद ऑनलाइन नंबरों की सिरीज के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात सीनियर एआरटीओ आईटी सेल संजय नाथ झा ने बताया कि इस व्यवस्था के शुरू होने से यह साफ हो सकेगा कि कितने लोग वीआईपी नंबरों के लिए आवेदन कर रहे हैं। एक ही आदमी बार-बार आवेदन तो नहीं कर रहा है। यूजर आईडी से एक नंबर के लिए एक ही आवेदक आवेदन कर सकेगा और उसे एक ही नंबर एलॉट किया जाएगा।

Similar News