युवाओं के लिये सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर

Update: 2015-12-31 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए सुनहरा अवसर है, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।

प्रतापगढ़, सन्तकबीरनगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और फैजाबाद सहित कुल 6 जिलों के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय की तरफ़ से 19 फरवरी 2016 से 25 फरवरी 2016 तक फैजाबाद में इन 6 जिलों के लिए भर्ती शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस भर्ती में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को आॅनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। आॅनलाइन पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को ही भर्ती में शामिल किया जायेगा। आॅनलाइन पंजीकरण 22 दिसम्बर से प्रारम्भ हो गया है और 03 फरवरी 2016 तक चलेगा।

आॅनलाइन पंजीकरण के लिये उम्मीदवारों को www.joinindaianarmy.nic.in वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण कराना होगा। जिन उम्मीदवारों ने 22 दिसम्बर 2015 से पहले पंजीकरण करवाया है, उनके पंजीकरण का कोई अर्थ नही है।

सोल्जर जर्नल ड्यूटी पद के लिये युवकों को साढ़े सत्रह साल से 21 साल के बीच का होना चाहिये जबकि सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेडमेन टेक्निकल के लिये साढ़े सत्रह साल से 21 साल तक की उम्र होनी चाहिये।

Similar News