पेटीएम लेकर आ रहा है रुपे डेबिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगा दो लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर

गाँव कनेक्शन | Sep 12, 2017, 15:21 IST

नई दिल्ली। पेटीएम आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए तोहफे पेश करता रहता है। जी हां, खबर आ रही है कि पेटीएम अब अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड लाने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है। इतना ही नहीं पेटीएम ने अपने ग्राहकों को फ्री बीमे का भी तोहफा दिया है।



बता दें कि पीपीबी डिजिटल डेबिट कार्ड की सहायता से ग्राहक उन सभी व्यापारियों को पेमेंट करने में सक्षम होंगे जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करते हैं। पेटीएम के ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं। हालांकि इस कार्ड को स्वाइप नहीं कराया जा सकेगा।

साथ ही फ्री बीमे में पेटीएम अपने ग्राहकों को दो लाख तक का इन्श्योरेंस कवर दिया जा रहा है। मृत्यु या पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में ग्राहक को बीमे की राशि मिलेगी।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) में खाता खोलने वाले सभी ग्राहकों को रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा। मौजूदा पेटीएम उपयोगकर्ताओं को पीपीबी का खाता धारक बनने के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें मुफ्त डिजिटल कार्ड जारी होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Debit Card
  • Paytm
  • Digital payment
  • paytm payment bank
  • npci
  • national payment corporation of india