किसानों को दी आधुनिक खेती की जानकारी

Pankaj Tripathi | Jun 15, 2017, 18:39 IST
किसान
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

गाजियाबाद। जनपद के लोनी ब्लाक के गनौली गाँव में कृषि विभाग के तत्वावधान में चल रहे आत्म योजना के अन्तर्गत एक किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक खेती के गुर बताए। इसके साथ ही उन्हें कितनी मात्रा में खाद या बीज का उपयोग करना है उसके बारे में भी बताया।

गाँव में आयोजित मेले में वैज्ञानिकों ने खेती करने वाले किसान को भूमि की उर्वरा शक्ति की पहचान कैसे करनी है और आधुनिक खेती करने के बारे में भी बताया। कृषि विज्ञान केंद्र से आये हुए डॉ. विपिन शर्मा ने कहा, “मृदा पहचान के साथ बीज का संतुलित चयन करने की आवश्यकता है। इसका उद्देश्यकिसानों को सर्वाधिक लाभ पहुंचाना है। बीज व खाद के छिड़काव को लेकर भी किसान को जागरूक रहने की जरूरत है।”

डा. विपिन शर्मा ने किसानों की समष्याओं को सुना और उसका समाधान बताया और साथ ही किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई व मात्रा के बारेमें विस्तार से जानकारी दी। डॉ. तुल्सा ने भी किसानों को फसलों के लिए जरूरी सुझाव दिए और बताया । उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलने वाले बीज के बारेमें बताया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, ग्राम प्रधान हातम सिंह, सहायक विकास अधिकारी रणवीर सिंह समेत गांव के समस्तकिसान मेले में मौजूद रहे।

ग्रामीण बलराम (58वर्ष) ने बताया, “ किसान गोष्ठी के माध्यम ये हमें खेती करने के नए तरीकों के बारे में पता चलता है।” किसान ओमपाल (65वर्ष) ने बताया, “इस मेले के माध्यम से कई नई जानकारीयां हमें मिली। अब मैं और बेहतर खेती कर सकता हूं।”

Tags:
  • किसान
  • कृषि वैज्ञानिक
  • जागरुकता कार्यक्रम
  • आधुनिक खेती तकनीक
  • हिंदी समाचार
  • up hindi news
  • ghaziabad news

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.