कानपुर में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या, जांच शुरू

गाँव कनेक्शन | Jun 03, 2017, 18:23 IST

कानपुर बिधनू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी, एसपी देहात समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

झांसी के मऊरानीपुर निवासी एक परिवार कसिगवां गाँव स्थित आरएस भट्ठा में काम करता है। परिवार में एक 9 साल की बच्ची भी थी। शुक्रवार सुबह छह बजे उसके माता पिता व दोनों भाई भट्टे में काम करने चले गए थे। बच्ची भी अपने परिवार के साथ गई थी़।

मृतका के पिता के मुताबिक करीब आठ बजे बच्ची को घर भेज दिया था। कुछ देर बाद पूरा परिवार घर पहुंचा । जहां बच्ची मृत पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर डीआईजी सोनिया सिंह सहित आलाधिकारी पहुंचे।

इस मामले में डीआईजी का कहना है, “ किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली वजह का पता चल सकेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttarpradesh
  • हत्या
  • UPPOLICE
  • कानपुर
  • दुष्कर्म
  • hindi samachar
  • kanpur samachar
  • rape in kanpur