दिसम्बर तक जिले में ओडीएफ को गति देने के लिए मिस्त्री बने कन्नौज डीएम, खोदा गड्ढा बनाया शौचालय

गाँव कनेक्शन | Oct 13, 2017, 09:55 IST
swacch bharat mission
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। 31 दिसम्बर 2017 तक उत्तर प्रदेश के पहले चरण में कन्नौज को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए डीएम जगदीश प्रसाद जोर-शोर से जुट गए हैं। अफसरों और कर्मचारियों समेत ग्रामीणों के लिए वह प्रेरणा बन रहे हैं। इसका उदाहरण गाँवों में उस समय देखने को मिला जब उन्होंने लाभार्थी का खुद गड्ढा खोदा और शौचालय निर्माण शुरू कर दिया।

डीपीसी शिवम दुबे बताते हैं, ‘‘डीएम साहब ने उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर मझिला में लाभार्थी के शौचालय का खुद गड्ढा खोदा। जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के मतौली में बुनियाद भरी और खुद ही शौचालय निर्माण किया। अनौगी गाँव में शौचालय निर्माण की गुणवत्ता भी जांची।’’

डीपीसी आगे बताते हैं, ‘‘डीएम साहब की सोच है कि जब हमारे प्रधानमंत्री शौचालय बना रहे हैं। स्वच्छता अभियान चला रहे हैं तो हम लोग भी आगे आएं। अन्य अधिकारी भी सीख लें। इसके लिए एक-एक ग्राम पंचायत में अफसर और कर्मचारी लगाए गए हैं। ब्लॉकवार भी जिम्मेदारी दी गई है। पहले चरण में कन्नौज जिले के 152 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। 14 अक्तूबर को एक दिन आठों ब्लॉक क्षेत्र में 13,418 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।’’


इनको बनाया नोडल अधिकारी

जिन अधिकारियों को ग्राम पंचायत के हिसाब से नोडल बनाया गया है, उनमें पीसीएस रैंक के भी अफसर शामिल हैं। डीएम जगदीश प्रसाद ने जारी किए आदेश में एसडीएम, सीएमओ, डीडीओ, पीओ नेडा, डीएमडब्ल्यूओ, पीओ सेतु निगम, मंडी सचिव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला सेवायोजन अधिकारी, मत्स्य विभाग मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीएसए, डीएसडब्ल्यूओ, तहसीलदार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, नायब तहसीलदार, डीएसओ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीडी कृषि और एसीएमओ आदि अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।

कितना महत्वपूर्ण काम है। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी जोर दे रहे हैं। फिर भी लोगों के दिमाग में नहीं आ रहा है। इसलिए अधिकारी खुद काम शुरू कर रहे हैं, जिससे बदलाव आ सके। हम लोग एक दिन में 14 तारीख को 13 हजार के करीब शौचालय बनवाने की तैयारी में जुटे हैं।
अवधेश बहादुर सिंह,सीडीओ,कन्नौज

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • swacch bharat mission
  • ODF
  • ODF mission
  • ओडीएफ
  • स्वच्छ भारत मिशन
  • hindi samachar
  • samachar हिंदी समाचार
  • ओडीएफ फ्री प्रदेश
  • समाचार पत्र
  • डीएम कन्नौज
  • SDM KANNAUJ
  • एसडीएम कन्नौज
  • स्वच्छ गाँव

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.