गुजरात चुनाव के रुझानों से 867 अंक तक गिरा सेंसेक्स, बाद में की वापसी

गाँव कनेक्शन | Dec 18, 2017, 12:23 IST

मुंबई (भाषा)। गुजरात चुनाव की मतगणना के शुरुआती रझानों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर के संकेत से आज शुरुआती कारोबार में बाजार सांसत में रहे।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 867 अंक तक गिर गया और 33 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे लुढ़क गया। बीएसई के समूहों रियल्टी, आईटी, टेक, पावर और बैंकिंग के शेयर 1.74 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान जताने के बाद पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 409.93 अंक मजबूत हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 258.45 अंक गिरकर 10,074.80 अंक पर आ गया। मतगणना के ताजा रुझानों के कारण समाचार लिखे जाने तक बाजार वापसी कर चुका है। सेंसेक्स 171.54 अंक की बढ़त लेकर 33,634.51 अंक पर और निफ्टी 59.85 अंक की मजबूती लेकर 10,393.10 अंक पर है।

ये भी पढ़ें -



Tags:
  • congress
  • Mumbai
  • Bharatiya Janata Party
  • B J P
  • BSE
  • Counting votes
  • Bombay Stock Exchange
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Gujarat elections