रजनीकांत के आध्यात्मिक राजनीति पर स्टालिन ने साधा निशाना

गाँव कनेक्शन | Jan 04, 2018, 12:10 IST
Chennai
चेन्नई (भाषा)। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने आज कहा कि तमिलनाडु द्रविड आंदोलन का उद्गम स्थल है, जहां आध्यात्मिक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। शीर्ष फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने हाल ही में इसका जिक्र किया था।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा के कुछ दिन बाद रजनीकांत ने उनके पिता और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से उनके निवास पर मुलाकात की। रजनीकांत के आध्यात्मिक राजनीति के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए स्टालिन ने बताया कि तमिलनाडु द्रविड आंदोलन का उद्गम स्थल रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हौआ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं कि रजनीकांत तमिलनाडु में द्रविड आंदोलन को खत्म करने का इरादा रखने वाले लोगों के कहने पर पार्टी शुरु करने जा रहे हैं। स्टालिन ने कहा, ''मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह पेरियार अन्ना (द्रविड कजगम के संस्थापक ई वी रामसामी पेरियार) और कलईगनर (करुणानिधि) की भूमि है। अतीत में भी ऐसे प्रयास असफल हो चुके हैं।''

जब उनसे पूछा गया कि क्या रजनीकांत ने द्रमुक का समर्थन मांगा है तो इसपर उन्होंने बताया कि इन सब चीजों का फैसला चुनाव के दौरान ही किया जा सकता है। पिछले साल 31 दिसंबर को राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करते हुए रजनीकांत ने राजनीति में ईमानदारी और सुशासन की हिमायत करते हुए आध्यात्मिक राजनीति करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ''सबकुछ बदलने की आवश्यकता है।''



Tags:
  • Chennai
  • DMK
  • M Karunanidhi
  • M K Stalin
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Rajinikant
  • Tamil Nadu Dravid movement
  • Spiritual politics

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.