एक सुसाइड सर्वाइवर की आत्मकथा : अगर मौत मौका नहीं देती, तो ...
हिमानी दीवान | Sep 07, 2019, 07:19 IST
जिंदगी से हार कर आत्महत्या करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। मगर ऐसे लोग कम हैं, जिन्हें आत्महत्या के बाद जिंदगी जीने का मौका मिलता है। मनचाही मौत के मुंह से निकलने के बाद कैसा लगता है, जानिए खुद एक सुसाइड सर्वाइवर की जुबानी...
एक रात मैं कमरे में गया और मैंने जहर खा लिया। जहर शरीर के अंदर पहुंचते ही मुझे अहसास हुआ कि मैंने कुछ बहुत गलत कर दिया है। मेरी चीख निकली। सोने की तैयारी कर रहे घर वाले मेरे कमरे में आए और मेरे मुंह से निकलते झाग को देखकर हैरान रह गए।
जिंदगी कभी भी बहुत आसान नहीं थी, मगर मैं हमेशा से पॉजिटिव सोचता था। घर का बड़ा बच्चा था, इसलिए अपनी जिम्मेदारी भी समझता था। कुछ सपने देखता था, मगर वो सपने इतने बड़े नहीं थे कि पूरे ना हो पाएं। एक अच्छी नौकरी चाहता था। अपनी मेहनत से बनाया हुआ एक घर, एक कार खरीदना चाहता था। एक प्रेम कहानी भी थी मेरी, जिसे जी भरकर जीना चाहता था। अपने दोनों छोटे भाइयों के लिए हर तरह का सपोर्ट करना चाहता था। बस इसी सब के इर्द-गिर्द घूमती थी मेरी जिंदगी। मैं खुश था।
कॅरियर भी अच्छा चल रहा था
जिस प्रेम कहानी का मैं जिक्र कर रहा था, वो मेरी जिंदगी में बहुत खास थी। दस साल से हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। प्यार में इंसान बाकी सब कुछ सोचना भूल जाता है। हम भी भूल गए थे। जब शादी की बात शुरू हुई, तब सामने आया कि मैं शेड्युल कास्ट हूं और वो शेड्युल कास्ट नहीं है। अपने-अपने परिवारों से बात करने के बाद हम समझ गए कि हमारी शादी नहीं हो सकती।
339606-relationship-4409615960720
यह भी पढ़ें : सिर्फ कुछ फोन कॉल आत्महत्या के प्रयास को रोक सकते हैं
प्यार करने के साथ-साथ हम अच्छे दोस्त भी थे। हमने प्रैक्टिकली सोचा और अलग होने का फैसला किया। मैं किसी को दु:खी नहीं करना चाहता था। मुझे लगता था कि उसे मेरे परिवार में आकर शायद एडजेस्ट करने में परेशानी हो। उसे एडजेस्ट ना करते देख शायद मेरे माता-पिता को परेशानी हो। इस सबसे बढ़कर ये कि अपने बेटी की शादी शेड्युल कास्ट में करते, तो उसके माता-पिता को परेशानी होती। कोई परेशान ना हो, इसलिए हम अलग हो गए।
फिर शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया
मुझे काम के सिलसिले में मंगलोर जाना पड़ा। वहां एक लड़की से दोस्ती हो गई। काफी महीने बाद पता चला कि वो एक एनआरआई लड़की है। वो कनाडा से इंडिया आई थी और मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। मैं जिसे दोस्ती समझ रहा था, उसे वो प्यार समझ रही थी। उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया।
मगर इस शादी में ये तय था कि मुझे उसके साथ कनाडा जाना होगा। मैं ऐसा नहीं कर सकता था, क्योंकि मुझ पर परिवार की जिम्मेदारी थी और मैं उनसे दूर नहीं जाना चाहता था। मैंने उसे कहा कि मुझे अब इस सब में नहीं पड़ना। मैंने उसे अपने दस साल तक चले अफेयर की बात भी बताई। काफी वक्त तक हम दोनों अपनी-अपनी परिस्थितियों पर बात करते रहे, मगर आखिर में वो समझ गई और मैं उससे भी अलग हो गया।
सारे इमोशनल अटैचमेंट भुलाकर, मैं फिर अपने कॅरियर पर ध्यान देने लगा। उम्र तो बढ़ ही रही थी, इसलिए घरवालों की तरफ से शादी का दबाव भी बढ़ रहा था। मैंने उनसे कह दिया कि वो जिस लड़की से कहेंगे, मैं शादी कर लूंगा। मुझे लगा कि मेरे लव मैरिज करने से उन्हें परेशानी ही होगी। एक समान कल्चर और बैकग्राउंड की लड़की होगी, तो एडजेस्ट हो जाएगा और जिंदगी खुशी-खुशी बीतेगी। मगर हुआ इसका एकदम उलट।
पत्नी ने कर दिया केस
पता नहीं क्यों, वो मेरी बात समझ ही नहीं पा रही थी। मैं इसी जद्दोजहद में था कि कैसे खुद को इतना मजबूत बना लूं कि अलग रह सकूं, इसी बीच मुझे वीमेन कमिशन से नोटिस आ गया। मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत कर दी थी। उसके बाद मुझे हर हफ्ते वीमेन सेल में पेश होने जाना पड़ता था। वीमेन सेल के दबाव देने पर मुझे किराये पर अलग घर भी लेना पड़ा। घर-परिवार में सभी परेशान थे।
यह भी पढ़ें : किसानों की आत्महत्याओं से उठते कई सवाल
नौकरी भी छूट गई
339608-shutterstock593973533-2
हर सोमवार वीमेन सेल में पेशी होती थी और लगातार 2-3 महीने हर सोमवार ऑफिस से छुट्टी लेने के कारण मेरी नौकरी भी चली गई। मैं हर तरफ से दबाव में आ गया। मेरे पास किराये तक के लिए पैसे नहीं थे। मेरा छोटा भाई मुझे पैसा देता, तो मैं एक जगह से दूसरी जगह पर जा पाता। तीन-चार किमी पैदल चलकर पैसे बचाने लगता।
सड़क किनारे चलते वक्त मेरे दिमाग में बस यही सवाल गूंजता... ये क्या हो गया... मैं तो कुछ और चाहता था जिंदगी से... ये क्या हो गया... ये किन हालात में पहुंच गया हूं मैं। मुझ पर कर्जा बढ़ता जा रहा था। नौकरी नहीं थी। पत्नी साथ नहीं थी। परिवार से दूर हो रहा था और उनकी परेशानी का कारण बन रहा था... ये सब सोचते हुए मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। मेरी वजह से आज सब परेशान हैं, मैं ना रहूं, तब ही सब ठीक हो पाएगा। बस यही सोचकर एक दिन रात में अपने घर आया और जहर खा लिया।
और मैंने आत्महत्या कर ली
रोड ट्रिप ने बदली जिंदगी
मुझसे कहा, तो मैंने भी सोचा कि जाना चाहिए। घर वाले शुरू में थोड़ा डरे कि कहीं मैं फिर कुछ ऐसा करने की कोशिश ना करूं। मगर कुछ बहुत अच्छे और करीबी दोस्तों के भरोसे उन्होंने मुझे जाने दिया। उस दस दिन की रोड ट्रिप ने मेरी जिंदगी को नया मोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : किसान व्यथा: मत पढ़िएगा, इसमें कुछ भी नया नहीं है
339610-4
जब हिमाचल और कश्मीर की वादियों से होते हुए मैं घर लौटा, तो मेरा विश्वास मजबूत हो चुका था कि मुझे जिंदगी की इस जंग में हार नहीं माननी है। हिम्मत बहुत आहिस्ता से मेरे सिरहाने आकर बैठी और हाथ थाम लिया। मैं अपनी पत्नी से मिलने गया और उससे पूछा कि वो क्या चाहती है। जो वो चाहती है, वही होगा। अगर उसे तलाक चाहिए, तो भी मैं तैयार हूं। पैसे चाहिए, तब भी। अगर साथ रहना चाहती है, तो भी।
आज भी हालात अच्छे नहीं हैं। जैसी जिंदगी सोची थी, वैसी नहीं है। लेकिन अब मैं खुद को टूटने नहीं देता हूं। अब मैंने ठान लिया है कि जो भी है, जैसा भी है, इसी में रहना है और इसी को जीना है। खुद को डिप्रेशन से निकालने के लिए मैंने खुद पर बहुत मेहनत भी की। कई डॉक्टरों से मिला। दवाइयां खाईं। कई बार काउंसलिंग करवाई।
आत्महत्या नहीं आत्मविश्वास है रास्ता
जो मुझे पढ़ रहे हैं, उनसे भी कहना चाहूंगा कि आत्महत्या का फैसला किसी को खुशी नहीं देता। जिंदगी से हार जाना सिर्फ आपकी नहीं, आपसे जुड़े हर व्यक्ति की हार होती है। अपने आसपास के लोगों से बात करें। उन्हें समझें। उनके फैसलों में साथ दें और उनका सपोर्ट सिस्टम बनें। डिप्रेशन में जा रहे इंसान को दवाई से ज्यादा जरूरत अपनों के साथ की होती है। अपने अपनों को अपना साथ दें।
हर 40वें सेकेंड में एक आत्महत्या
339613-3