खरपतवारों के भी हैं औषधीय गुण

Deepak Acharya | Feb 13, 2019, 09:53 IST
खरपतवार शब्द सुनकर ही ऐसा प्रतीत होता है मानों ये खरपतवार सिवाए नुकसान के कुछ और काम नहीं कर सकते लेकिन आश्चर्य की बात है कि आदिवासी अंचलों में अनेक खरपतवारों को औषधीय नुस्खों के तौर पर अपनाया जाता है
#Weeds
लखनऊ। खेत-खलिहानों में खरपतवार अक्सर किसान भाइयों के लिए मुसीबत बनकर आते हैं और इन खरपतवारों को खत्म करने के लिए किसान भाई कई तरह की युक्तियों को अपनाते हैं।

खरपतवार शब्द सुनकर ही ऐसा प्रतीत होता है मानों ये खरपतवार सिवाए नुकसान के कुछ और काम नहीं कर सकते लेकिन आश्चर्य की बात है कि आदिवासी अंचलों में अनेक खरपतवारों को औषधीय नुस्खों के तौर पर अपनाया जाता है।

आदिवासी हर्बल जानकारों के अनुसार प्रकृति में जन्म लिया हर एक पौधा एक असामान्य गुण लिये होता है और यह गुण औषधीय भी हो सकता है। इन जानकारों के अनुसार हर एक पौधे में अनेक ऐसे गुण होते हैं जिन्हें सही तरह से उपयोग में लाकर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाई जा सकती है बशर्ते हमें इन गुणों की पहचान हो।

ये भी पढ़ें:गज़ब का हैंडवाश है नीम : हर्बल आचार्य

इस लेख के जरिये प्रयास किया जा रहा है कि आप सभी पाठकों को खरपतवारों के औषधीय गुणों से परिचित किया जाए। इस लेख के जरिये हम अतिबल, ऊंटकटेरा, दूब घास, द्रोणपुष्पी, नागरमोथा, पुनर्नवा, लटजीरा, सत्यानाशी और हुरहुर जैसी खरपतवार किंतु औषधीय महत्व की जड़ी-बूटियों का जिक्र करेंगे।

RDESController-1953
RDESController-1953
अतिबल का चूर्ण प्रतिदिन एक बार लेने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है।

अतिबल

प्राचीन काल से अतिबल को औषधि गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह पौधा सभी अंगों छाल, पत्ती, फूल, जड़ आदि में कई प्रकार के गुण समेटे हुए हैं। इसका वानस्पतिक नाम एब्युटिलोन इंडीकम हैं। इसे हिन्दी और संस्कृत में अतिबल भी कहा जाता हैं।

यह दक्षिण एशियाई देशों में प्रचुरता से पाया जाता हैं, अक्सर इसे खेतों में खरपतवार के तौर पर उगता हुआ देखा जा सकता है। इसके बीज, छाल का उपयोग बुखार उतारने में किया जाता हैं। यह पेट की जलन को दूर करने में भी उपयोग में लाया जाता हैं। इसके बीजों से तेल निकलता हैं, जिसे कई प्रकार से उपयोग में लाया जाता हैं।



ये भी पढ़ें:औषधीय गुणों से भरपूर हैं ये पेड़ (भाग- 2)

वहीं पौधे के सभी अंगों को सुखाकर चूर्ण बनाते हैं और फिर शहद के साथ एक चम्मच सेवन किया जाता है, पातालकोट के आदिवासी मानते हैं कि इस प्रकार का चूर्ण प्रतिदिन एक बार लेने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और असीम ताकत और शक्ति प्राप्त होती है। इसकी पत्तियाँ का सेवन किया जाए तो सिरदर्द, आधासीसी दर्द (माईग्रेन) और पेट के संक्रमण में आराम मिलता है। पत्तियों के रस को मुंह के छालों पर लगाने से आराम मिलता है। इसके फूल, पत्तियों, जड़ और छाल का समांगी चूर्ण बनाकर पुरुषों को दिया जाए तो उनके शरीर में शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता में सुधार होता है।

RDESController-1954
RDESController-1954
ऊंटकटेरा का चूर्ण पान की पत्ती में लपेटकर खाने से लगातार चली आ रही कफ और खांसी में आराम मिलता है।

ऊंटकटेरा

ऊंटकटेरा एक छोटा कंटीला पौधा है जो मैदानी इलाकों, जंगलों और खेतों के आसपास खरपतवार के रूप में दिखाई देता है। इस पौधे के फलों पर चारों तरफ करीब एक-एक इंच लंबे कांटे लगे होते हैं, जिनसे इसकी पहचान भी की जा सकती है। ऊंटकटेरा का वानस्पतिक नाम एकीनोप्स एकिनेटस है।

आदिवासियों के अनुसार ऊंटकटेरा की जड़ की छाल का चूर्ण तैयार कर लिया जाए और चुटकी भर चूर्ण पान की पत्ती में लपेटकर खाने से लगातार चली आ रही कफ और खांसी में आराम मिलता है। ऊंटकटेरा के संपूर्ण पौधे को उखाड़कर अच्छी तरह से धोकर छाँव में सुखा लिए जाए और फिर चूर्ण बना लिया जाए।

ये भी पढ़ें: सब्जी के अलावा कमाल की औषधि भी है आलू

इस चूर्ण का चुटकी भर प्रतिदिन रात को दूध में मिलाकर लेने से ताकत मिलती है और माना जाता है कि यह वीर्य को भी पुष्ठ करता है। डाँग-गुजरात के आदिवासी मानते हैं कि इस चूर्ण के साथ अश्वगंधा, पुनर्नवा और अकरकरा की समान मात्रा मिलाकर लिया जाए तो यह शरीर को मजबूती प्रदान करता है।

RDESController-1955
RDESController-1955
दूब घास का रस पीने से पथरी गल जाती है।

दूब घास

हिन्दू धर्म शास्त्रों में दूब घास को अति-पवित्र माना गया है, प्रत्येक शुभ कार्यों और पूजन के दौरान इसका उपयोग किया जाता है। दूब घास खेल के मैदान, मन्दिर परिसर, बाग व बगीचों और खेत खलिहानों में संपूर्ण भारत में प्रचुर मात्रा में उगती हुई पायी जाती है। इसका वानस्पतिक नाम सायनाडोन डेक्टीलोन है।

आदिवासियों के अनुसार इसका प्रतिदिन सेवन शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करता है और शरीर को थकान महसूस नहीं होती है, वैसे आधुनिक विज्ञान के अनुसार भी दूबघास एक शक्तिवर्द्धक औषधि है क्योंकि इसमें ग्लाइकोसाइड, अल्केलाइड, विटामिन 'ए' और विटामिन 'सी' की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है।



ये भी पढ़ें:गुड़ के ये 9 फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप, सर्दियों में करता है दवा की तरह काम

इसका लेप मस्तक पर लगाने से नकसीर ठीक होती है। पातालकोट में आदिवासी नाक से खून निकलने पर ताजी व हरी दूब का रस 2-2 बूंद नाक के नथुनों में टपकाते हैं जिससे नाक से खून आना बंद हो जाता है। लगभग 15 ग्राम दूब की जड़ को 1 कप दही में पीसकर लेने से पेशाब करते समय होने वाले दर्द से निजात मिलती है।

डाँग- गुजरात के आदिवासियों के अनुसार दूब घास की पत्तियों को पानी के साथ मसलकर स्वादानुसार मिश्री डालकर अच्छी तरह से घोट लेते हैं फिर छानकर इसकी 1 गिलास मात्रा रोजाना पीने से पथरी गल जाती है और पेशाब खुलकर आता है। पातालकोट में आदिवासी उल्टी होने की दशा में दूब के रस में मिश्री मिलाकर रोजाना सुबह और शाम पीने की सलाह देते हैं।

RDESController-1956
RDESController-1956
द्रोणपुष्पी की पत्तियों को खाँसी से ग्रस्त रोगी को दिया जाए तो काफी ज्यादा आराम मिलता है।

द्रोणपुष्पी

द्रोण (प्याला) के आकर के फूल होने के कारण इसका नाम द्रोणपुष्पी है। द्रोणपुष्पी सामान्यत: बारिश के दौरान खेत खलिहान, मैदानों और जंगलों में उगता हुआ पाया जाता है। द्रोणपुष्पी का वानस्पतिक नाम ल्युकास एस्पेरा है।

पातालकोट के आदिवासियों का मानना है कि द्रोणपुष्पी की पत्तियों और पीपल की पत्तियों का एक-एक चम्मच रस सुबह-शाम लेने से संधिवात में लाभ मिलता है।

डाँग- गुजरात के आदिवासियों के अनुसार सर्प-विष के प्रभाव को कम करने के लिए द्रोणपुष्पी एक महत्वपूर्ण पौधा है। साँप के काटे गए स्थान पर यदि लगातार इसकी पत्तियों को रगड़ा जाए तो विष का प्रभाव कम पड़ने लगता है। इसी दौरान इसकी पत्तियों के रस को नाक में डाला जाए और साथ ही इस रस का सेवन कराया जाए तो काफी फ़ायदा होता है।



ये भी पढ़े: कैंसर नियंत्रण में कारगर हो सकते हैं सेब और अमरूद

द्रोणपुष्पी की पत्तियों का रस (2-2) बूंद नाक में टपकाने से और इसकी पत्तियों को 1-2 काली मिर्च के साथ पीसकर इसका लेप माथे पर लगाने से सिर दर्द में अतिशीघ्र आराम मिलता है। द्रोणपुष्पी की पत्तियों का ताजा रस खुजली को कम करता है, प्रतिदिन इसकी पत्तियों का रस शरीर पर लेपित किया जाए तो खुजली समाप्त हो जाती है।

हर्रा और बहेड़ा के फलों के चूर्ण के साथ थोड़ी मात्रा इस पौधे की पत्तियों की भी मिला ली जाए और खाँसी से ग्रस्त रोगी को दिया जाए तो काफी ज्यादा आराम मिलता है।

RDESController-1957
RDESController-1957
नागरमोथा पौधे का लेप शरीर पर लगाने से सूजन मिट जाती है।

नागरमोथा

यह पौधा संपूर्ण भारत में नमी और जलीय भू-भागों में प्रचुरता से दिखाई देता है, आमतौर से घास की तरह दिखाई देने वाले इस पौधे को मोथा या मुस्तक के नाम से भी जाना जाता है। इसका वानस्पतिक नाम सायप्रस रोटंडस है।

नागरमोथा में प्रोटीन, स्टार्च के अलावा कई कार्बोहाड्रेट पाए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि संपूर्ण पौधे का लेप शरीर पर लगाने से सूजन मिट जाती है। चुटकी भर नागरमोथा का चूर्ण शहद के साथ चाटने से हिचकियों के लगातार आने का क्रम रूक जाता है। किसी वजह से जीभ सुन्न हो जाए तो नागरमोथा का लगभग 5 ग्राम चूर्ण दूध के साथ दिन में दो बार लेने से आराम मिलता है।

ये भी पढ़ें:एक अमरुद रोज़ खाओ डॉक्टर को दूर भगाओ

नागरमोथा को कुचलकर लेप कर लिया जाए और जननांगों के इर्दगिर्द लगाया जाए तो खुजली होना बंद हो जाती है, माना जाता है कि इसमें एण्टी-बैक्टेरियल गुण होते हैं। पातालकोट के आदिवासियों के अनुसार इसके कंद का चूर्ण तैयार कर प्रतिदिन एक चम्मच खाना खाने से पहले लिया जाए तो यह भूख बढाता है।

नागरमोथा के ताजे पौधे को पानी में उबालकर काढा तैयार कर प्रसुता महिलाओं के पिलाने से स्तनों का दूध शुद्ध होता है और दूध बढ़ता है, जिन्हें दूध कम आने की शिकायत हो, उन्हें भी काफ़ी फायदा होता है। डाँग- गुजरात के आदिवासियों के अनुसार नागरमोथा की जड़ का काढ़ा बनाकर सेवन करने से शरीर से पसीना आना शुरू हो जाता है और पेशाब खुलकर आती है, जिन्हें मुँह से लार गिरने की शिकायत हो, उन्हे भी आराम मिल जाता है।

RDESController-1958
RDESController-1958
पुर्ननवा को दूध के साथ सेवन करने से वृद्ध व्यक्ति भी युवा की तरह महसूस करता है।

पुर्ननवा

हमारे आँगन, बगीचे और घास के मैदानों में अक्सर चलते हुए पैरों से कुचली जाने वाली इस बूटी का वानस्पतिक नाम बोरहाविया डिफ्यूसा है। आयुर्वेद के अनुसार इस पौधे में व्यक्ति को पुनः नवा अर्थात जवान कर देने की क्षमता है और मजे की बात यह भी है कि मध्य प्रदेश के पातालकोट के आदिवासी इसे जवानी बढ़ाने वाली दवा के रूप में उपयोग में लाते हैं।

पुर्ननवा की ताजी जड़ों का रस (2 चम्मच) दो से तीन माह तक लगातार दूध के साथ सेवन करने से वृद्ध व्यक्ति भी युवा की तरह महसूस करता है। वैसे आदिवासी पुर्ननवा का उपयोग विभिन्न विकारों में भी करते हैं, इसके पत्तों का रस अपचन में लाभकारी होता है।

ये भी पढ़ें:रोज़ 10 मिनट खुल कर हंसें, इन बीमारियों से रहेंगे दूर

पीलिया होने पर पुर्ननवा के संपूर्ण पौधे के रस में हरड़ या हर्रा के फलों का चूर्ण मिलाकर लेने से रोग में आराम मिलता है। हृदय रोगियों के लिए पुर्ननवा का पांचांग (समस्त पौधा) का रस और अर्जुन छाल की समान मात्रा बड़ी फाय़देमंद होती है। मोटापा कम करने के लिए पुर्ननवा के पौधों को एकत्र कर सुखा लिया जाए और चूर्ण तैयार किया जाए, 2 चम्मच चूर्ण शहद में मिलाकर सुबह शाम सेवन किया जाए तो शरीर की स्थूलता तथा चर्बी कम हो जाती है।

पुर्ननवा की जड़ों को दूध में उबालकर पिलाने से बुखार में तुरंत आराम मिलता है। इसी मिश्रण को अल्पमूत्रता और मूत्र में जलन की शिकायत से छुटकारा मिलता है। प्रोस्टेट ग्रंथियों के वृद्धि होने पर जड़ के चूर्ण का सेवन लाभकारी होता है। लीवर (यकृत) में सूजन आ जाने पर पुर्ननवा की जड़ (3 ग्राम) और सहजन अथवा मुनगा की छाल (4 ग्राम) लेकर पानी में उबाला जाए व रोगी को दिया जाए तो अतिशीघ्र आराम मिलता है।

RDESController-1959
RDESController-1959
लटजीरा को आदिवासी बड़ा ही महत्वपूर्ण औषधीय पौधा मानते हैं।

लटजीरा

आपके बाग-बगीचे, आँगन या खेलकूद के मैदानों और आम रूप से खेतों में पायी जाने वाली इस वनस्पति का वैज्ञानिक नाम एकाइरेन्थस एस्पेरा है। एक से तीन फीट की ऊँचाई वाले इस पौधे पर ऊपरी भाग पर एक लट पर जीरे की तरह दिखाई देने वाले बीज लगे होते हैं जो अक्सर पैंट और साड़ियों आदि से रगड़ खाने पर चिपक जाते हैं। खेती में अक्सर इसे खरपतवार माना जाता है लेकिन आदिवासी इसे बड़ा ही महत्वपूर्ण औषधीय पौधा मानते हैं।

इसके बीजों को एकत्र कर कुछ मात्रा लेकर पानी में उबाला जाए और काढ़ा बन जाने पर भोजन के 2-3 घंटे बाद देने से लीवर (यकृत) की समस्या में आराम मिलता है। ऐसा माना जाता है कि लटजीरा के बीजों को मिट्टी के बर्तन में भूनकर सेवन करने से भूख मरती है और इसे वजन घटाने के लिए इस तरह उपयोग में भी लाया जाता है। मसूड़ो से खून आना, बदबू आना अथवा सूजन होने से लटजीरा की दातून उपयोग में लाने पर तुरंत आराम पड़ता है।

ये भी पढ़ें:ये चमकदार हरी भरी सब्जियां कहीं आपके शरीर में ज़हर तो नहीं फैला रहीं

नए जख्म या चोट लग जाने पर रक्त स्राव होता है, लटजीरा के पत्तों को पीसकर इसके रस को जख्म में भर देने से बहता रक्त रूक जाता है। लटजीरा के संपूर्ण पौधे के रस का सेवन अनिद्रा रोग में फायदा करता है। जिन्हें तनाव, थकान और चिढ़चिढ़ापन की वजह से नींद नहीं आती है, उन्हे इसका सेवन करने से निश्चित फायदा मिलता है। इसके पत्तों के साथ हींग चबाने से दांत दर्द में तुरंत आराम मिलता है। सर्दी और खांसी में भी पत्तों का रस अत्यंत गुणकारी है।

RDESController-1960
RDESController-1960
सत्यनाशी का पौधा पाचन क्रिया को दुरूस्त कर पेट सफाई में सहायक होता है।

सत्यानाशी

आम बोलचाल में सत्यानाशी या पीला धतुरा कहलाने वाली पीलीकटेरी का वानस्पतिक नाम आर्जीमोन मेक्सिकाना है। अक्सर मैदानी और सिंचित भूमि पर पाए जाने वाला यह कंटीला पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। अक्सर खेतों में खरपतवार की तरह उग आने की वजह से इसे सत्यानाशी कहा जाता है किंतु आदिवासियों की बात मानी जाए तो यह बड़े गुणकारी प्रभावों वाला पौधा है।

इसकी जड़ो के रस में काली मिर्च पीसकर कुष्ठरोगी की त्वचा पर लगाने से फायदा होता है। पातालकोट के हर्बल जानकार आदिवासी नपुंसकता दूर करने के लिए इस पौधे की छाल, बरगद का दूध और मिश्री मिलाकर गरम करते हैं और इसे गाढ़ा होने देते हैं, बाद में इनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर लगभग 15 दिनों तक पान के साथ सेवन करने की सलाह देते हैं।

ये भी पढ़ें:देखिये शिल्पा शेट्टी की किचन गार्डनिंग

गुजरात के ड़ाँग जिले के आदिवासी इसके बीजों को पानी में उबालते हैं जिससे बीजों से निकला तेल पानी पर तैरने लगता है। रूई को पानी की ऊपरी सतह पर घुमाया जाता है और तेल एकत्रित कर लिया जाता है। इन आदिवासियों का मानना है कि यह तेल दाद-खाज और खुजली मिटाने में गुणकारी है। इसके पत्तों को गर्म करके जोड़ों पर लगाने से जोड़-दर्द और वात की शिकायत होने पर फायदा होता है। इसकी जड़ों का उपयोग टॉनिक की तरह भी किया जाता है और कभी-कभी अपचन होने की दशा में रोगी को दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह पाचन क्रिया को दुरूस्त कर पेट सफाई में सहायक होती है।

RDESController-1961
RDESController-1961
यदि हुरहुर के पत्तों का रस डाला जाए तो कान से मवाद बहना ठीक हो जाता है।

हुरहुर

हुरहुर बरसात के मौसम में घरों, मैदानी इलाकों, खेत- खलिहानों और जंगलों मे देखा जा सकता है। इस पौधे को हुलहुल और सूर्यभक्त के नाम से भी जाना जाता है। हुरहुर का वानस्पतिक नाम क्लीयोम विस्कोसा है। हुरहुर की पत्तियों के रस की चार बूँदें कान में टपकाने से कान दर्द में अतिशीघ्र आराम मिलता है। डाँग- गुजरात के आदिवासी मानते है कि यह रस बहरेपन में भी काफी फ़ायदा करता है।

कान को अच्छी तरह से साफ करके उसके अन्दर यदि हुरहुर के पत्तों का रस डाला जाए तो कान से मवाद बहना ठीक हो जाता है। यदि पत्तियों को कुचलकर किसी सूती कपड़े के सहारे कान के ऊपर बाँध दिया जाए तो कान की सूजन में भी जबरदस्त फ़ायदा होता है। ठीक इसी तरह नाक में सूजन, दर्द या कोई और समस्या हो तो हुरहुर की पत्तियों के रस को टपकाने से तकलीफ़ में राहत मिलती है।



ये भी पढ़ें:आम के स्वाद वाली अदरक की ये प्रजाति है बहुत खास, देखिए वीडियो

हुरहुर की पत्तियों को नारियल तेल के साथ कुचलकर मवाद वाले किसी भी घाव पर लगाया जाए तो मवाद सूख जाता है और घाव में आराम होता है, हलाँकि आदिवासी कहते है कि इस लेप को २ घंटे के बाद साफ़ कर देना चाहिए वर्ना कुछ लोगों को जलन या उस स्थान पर दाने आ जाने की शिकायत होती है। पातालकोट के आदिवासी मानते है कि हुरहुर की जड़ों के रस की कुछ मात्रा (लगभग ५ से १० मिली) सुबह और शाम पिलाने से बुखार के बाद आई कमजोरी या सुस्ती में हितकर होती है।

हमारे इर्द-गिर्द पाए जाने वाले हर एक पौधे का अपना एक खास औषधीय महत्व है और यह बात अलग है कि खाद्यान्नों और फसलों की ज्यादा पैदावार के लिए इन खरपतवारों को उखाड फेंक दिया जाता है। खरपतवारों के औषधीय गुणों की जानकारी हो तो हम इन्हें उखाड़- फेंककर जलाने या जमीन में दबाने के बजाए औषधीय तौर पर उपयोग में ला सकते हैं। उम्मीद है जानकारी हमारे पाठकों को रोचक लगेगी।

(लेखक गाँव कनेक्शन के कंसल्टिंग एडिटर हैं और हर्बल जानकार व वैज्ञानिक भी।)

Tags:
  • Weeds
  • medicinal properties
  • medicinal plants
  • plants

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.