जीएसटी के खिलाफ आम सभा, जुटे हजारों बुनकर
Vinod Sharma 14 July 2017 8:37 PM GMT

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
वाराणसी। पीएम के संसदीय क्षेत्र में वस्त्र उद्योग पर जीएसटी के खिलाफ चल रहा मुर्री बंद आंदोलन के तहत शुक्रवार को बुनकरों ने नाटीइमली स्थित बुनकर कालोनी मैदान में हजारों की संख्या में शामिल बुनकारों ने सोमवार तक बंदी को बढ़ाने की घोषणा की। इसके पहले जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम बंधुओं ने दुआख्वानी की।
मुत्तहेदा बुनकर बिरादना तंजीम के आह्वान पर हुई आम सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने हम मजदूरों पर जीएसटी वाला कानून लागू कर शोषण करने का काम किया है। बुनकरों की वजह से आज पूरी दुनिया में बनारस की पहचान है, लेकिन जीएसटी से इस पर खतरा बढ़ा गया है।
ये भी पढ़ें- जीएसटी ने तोड़ी बुनकरों की कमर , गरीबों की दरी पर अमीरों की कार्पेट वाला टैक्स, हड़ताल
वक्ताओं ने एक सूर में प्रधानमंत्री एवं बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी से जीएसटी पर पुन: विचार करने की मांग की। आम सभा में वाराणसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन, बनारसी साड़ी डीलर एसोसिएशन के लोग भी शामिल हुए। आम सभा की अध्यक्षता वाराणसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के महामंत्री राजन बहल ने की और संचालन अतीक अंसारी ने किया।
ये भी पढ़ें- फल और सब्जियां महंगी : ‘कारोबारी बोले- जीएसटी जीरो लेकिन बाकी खर्चा तो बढ़ा ही है’
More Stories