किसान यूनियन भानु गुट का इटौंजा थाने पर प्रदर्शन

Ashwani Kumar Dwivedi | Jun 07, 2017, 17:03 IST
lucknow
लखनऊ। किसान यूनियन भानु गुट के किसानों ने इटौंजा थाने पर 32 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। शाम तक धरना पर किसी सक्षम अधिकारी के न पहुंचने से नाराज किसानों ने लखनऊ की तरफ कूच कर दिया, क्षेत्राधिकारी बीकेटी अमिता सिंह द्वारा किसान यूनियन को छठा मील पर रोक लिया गया।

लखनऊ जनपद के इटौंजा थाने पर मंगलवार को सिंचाई , जमीन कब्ज़ेदारी ,पुलिसिया कार्यवाही ने लापरवाही व टालमटोल ,अवैध खनन व क्षेत्राधिकारी बीकेटी अमिता सिंह को बीकेटी से हटाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन भानु गुट ने प्रदर्शन किया।

भानु गुट के किसान नेता राम प्रकाश सिंह ने बताया,“ पुलिस से जुड़े मामलो में थाने पर मुक़दमा दर्ज होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती है। ऐसे एक नही कई मामले है।ग्राम चंदना पुर निवासी सहज राम रावत को महोना में कुछ दबंगों ने जमकर पीटा व रुपए भी छीन लिए जिसका मुकदमा भी दर्ज है और उसकी विवेचना अधिकारी सीओ बीकेटी है और सीओ बीकेटी विपक्षियों पर मेहरबान हैं।”

किसान यूनियन द्वारा सीओ को बीकेटी से हटाने की मांग की गई है। क्षेत्राधिकारी बीकेटी अमिता सिंह ने बताया,“ किसानों का प्रदर्शन अभी जारी है। किसान नेता थाना ,तहसील के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • lucknow
  • bkt
  • itaunja
  • Kisan Union
  • hindi khabar
  • former strike

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.