डीडीओ के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था में मिलीं खामियां

गाँव कनेक्शन | Jul 15, 2017, 20:27 IST
जिलाधिकारी कन्नौज
आभा मिश्रा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने पांच परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। सभी में शिक्षा व्यवस्था चौपट मिली। रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। साथ ही बीएसए को भी सुधार लाने के लिए लिखा गया है।

शुक्रवार को डीडीओ एनबी सविता ने सदर कन्नौज ब्लॉक क्षेत्र के पांच स्कूलों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिला विकास कार्यालय जलनिगम का काम देखने वाले निखिलेश अग्निहोत्री ने बताया, ‘‘साहब ने कन्नौज ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल आसकरनपुर्वा, प्राथमिक स्कूल नसरापुर, उच्च प्राथमिक स्कूल नसरापुर, प्राथमिक स्कूल बेहरिन एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेहरिन का निरीक्षण किया। यहां मिडडे मील, शिक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि देखी गई।’’

जिला विकास अधिकारी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में हवाला दिया गया है कि अधिकांश बच्चे हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों पर पूछे गए सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र बीएसए को लिखा गया है। साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट भी प्रेषित की गई है।

डीडीओ, कन्नौज एनबी सविता ने बताया, "स्कूलों में जैसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, वैसी नहीं मिली है। टायलेट में सफाई भी अच्छी नहीं थी। डीएम साहब के निर्देशानुसार निरीक्षण होते हैं। रिपोर्ट उनको भी भेज दी गई है। एक कॉपी बीएसए के भी सुधार के लिए भेजी गई है।’’



Tags:
  • जिलाधिकारी कन्नौज
  • निरीक्षण
  • जिला विद्यालय निरीक्षक
  • डीडीओ

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.