शराब की दुकान हटवाने मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा

Ishtyak KhanIshtyak Khan   17 May 2017 7:21 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शराब की दुकान हटवाने मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने किया हंगामाहंगामा करतीं महिलाएं।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। ककोर मुख्यालय के पास हरी पुर्वा में देशी शराब और बियर की दुकान सड़क किनारे स्थित है। जहां से स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं पर वहां खड़े लोग छींटाकशी करते हैं। गांव की महिलाओं ने ठेका को सड़क से हटवाने के लिए मुख्यालय पहुंच हंगामा करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर गांव हरीपुर्वा निवासी हंगामा कर रही महिलाओं को एडीएम राम सेवक द्विवेदी ने समझाते हुए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

गीतांजली (30 वर्ष ) ने बताया, “सड़क किनारे देशी शराब और बियर की दुकान है। जहां पर शराब पीने वाले लोग वहां खड़े होकर वहां से निकलने वाली छात्राओं और महिलाओं के साथ अभद्रता करते है। ठेका हटवाने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद ठेका नहीं हटाया जा रहा है। ”

ये भी पढ़ें- ‘पर्यावरण संरक्षण’ का पाठ साइकिल चलाकर पढ़ा रहे युवा रतन

वहीं शीला देवी (50वर्ष ) ने बताया,“ अगर ठेका 15 दिन के अंदर न हटाया गया तो ठेका पर तोड़फोड़ करेंगी।” वहीं इस मामले में एडीएम ने आबकारी इंस्पेक्टर और एसडीएम अमित कुमार राठौर को जांच कर कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया है। एडीएम के आशवासन दिए जाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ और वापस चली गई।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.