‘ई-नाम’परियोजना से किसानों को मिलेगी अच्छी कीमत

Update: 2016-04-16 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली किसानों को उनकी उपज और पैदावार की सही कीमत दिलाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि बाज़ार ‘ई-नाम’ की शुरुआत की है। ‘ई-नाम’ की पायलट परियोजना के तहत 8 राज्यों की 21 मंडियां ‘ई-नाम’ से जुड़ गई हैं। ‘ई-नाम’ की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस पहल से पारदर्शिता आएगी, जिससे किसानों को काफी हद तक फायदा होगा।”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये कृषि समुदाय के लिए एक बड़ा बदलाव है। कृषि क्षेत्र को समग्र रूप में देखना होगा और इसके बाद ही किसानों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है।

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार ने किसानों की समस्या समझते हुए इस परियोजना पर तेजी से काम किया और आज 8 राज्यों की 21 मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सितंबर, 2016 तक इसमें 200 मंडियां शामिल हो जाएंगी और मार्च, 2018 तक 585 मंडियों को जोड़ दिया जाएगा।

Similar News