सटोरियों की लिवाली से गेहूं वायदा मजबूत, 1,810 रुपये प्रति क्विंटल हुआ रेट

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटव्सि एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी वाला गेहूं का सौदा 6 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,810 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया

Update: 2018-05-22 12:14 GMT
नई दिल्ली। (भाषा) सटोरियों के ताजा सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में गेहूं की कीमतें 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,810 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटव्सि एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी वाला गेहूं का सौदा 6 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,810 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसमें 50 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, जून डिलीवरी गेहूं 4 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,792 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इसमें 7,030 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के ताजा सौदे करने और उत्पादक क्षेत्रों से सुस्त आपूर्ति के बीच मांग में तेजी से गेहूं वायदा में तेजी रही।
ये भी पढ़ें- किसानों की जिंदगी और खेती को जहरीला कर रहीं कीटनाशक कंपनियां
कीटनाशकों की जरुरत नहीं : आईपीएम के जरिए कम खर्च में कीड़ों और रोगों से फसल बचाइए
Full View

Similar News