मई महीने में पशुपालकों को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान 

Update: 2018-05-04 15:59 GMT
इस मौसम में पशुओं को धूप से बचाए।

लखनऊ। हर महीने अगर पशुपालक कुछ बातों को ध्यान को में रखें तो पशुपालक अच्छा उत्पादन कमा सकते है।

  • मई माह में अधिक तापक्रम होने की संभावना रहती है, साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी- तूफान के साथ वर्षा भी होती है।
  • इस मौसम में ज्यादा गर्मी होने पर पशुओं में पानी व लवण की कमी, भूख कम होना, कम उत्पादन जैसे लक्षण देखने को मिलते है। ऐसे में पशुपालकों को ध्यान रखना चाहिए।
  • पशुओं को धूप और लू से बचाने का उपाय करें।
  • चारे का संग्रहण और उसकी समय पर खरीद कर सकें, ऐसे उपायों के बारे मे सोचें।
  • पशुओं में लवणों की कमी नहीं होनी पाएं इसके लिए लवण-मिश्रण निर्धारित मात्रा में दाने और बांटे में मिलाकर दें।
  • मौसम के अनुसार पशुओं के आहार में बदलाव करें। गेहूं का चोकर, जौ की मात्रा को बढ़ाए।
  • पशुओं को सतुंलित आहार दें, जिससे उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता बनी रहे।
  • चिचंड़ों और पेट के कीड़ों से पशुओं के बचाव का उचित प्रबंध करें।
  • चारे के लिए बोई गई चरी, मक्का चारा घासों की कटाई करें।
  • इस माह में भेड़ के ऊन कतरने का कार्य करें।

ये भी पढ़ें- नस्ल सुधारने के लिए ब्राजील से वापस लौटेंगी भारतीय देसी गाय

Full View

Similar News